Breaking News

रौनियार सेवा समिति की ओर से आयोजित शिविर में 67 लोगों ने कराई जाँच, डॉक्टर ने दिए चश्मे से जुड़ी सलाह 67 people got themselves examined in the camp organized by Rauniyar Seva Samiti, the doctor gave advice regarding glasses

आदित्यपुर : रौनियार सेवा समिति एवं विजुअल आईज के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन आदित्यपुर के जेडी मोदी टावर में संचालित विजुअल आईज क्लिनिक में किया गया। शिविर में 67 लोगों ने अपनी आँखों की जाँच कराई। जाँच कराने पहुँचे सभी लोगों का आई काउंसलिंग कर सामूहिक रूप से डॉक्टर के द्वारा नजर कमजोरी और चश्मे से जुड़ी सलाह दी गई। इस दौरान उन्हें डिजिटल स्क्रीन से आँखों पर प्रभाव से सचेत किया गया। ड्राई आई, जलन और थकान के समाधान हेतु भी उचित परामर्श दिए गए। नेत्र जाँच विजुअल आईज के संचालक सह सुविख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ व इंडियन औप्टोमेटरिक एसोसिएशन के सेक्रेटरी डॉ0 राजीव प्रसाद व उनके टीम के सहयोग से किया गया। इस दौरान क्लिनिक की ओर से कुछ लोगों को मुफ्त में दवाई भी दी गई। रौनियार सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने बताया कि आगे बड़े पैमाने पर नेत्र जाँच शिविर का आयोजन सहित अन्य बीमारियों के लिए भी वृहत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। समिति के संयोजक विजुअल आईज द्वारा सहयोग दिए जाने पर विजुअल आईज के संचालक डॉ0 राजीव प्रसाद व उनके टीम को धन्यवाद दिया। शिविर को सफल बनाने में डॉ0 शिव शंकर गुप्ता, डॉ0 अपराजिता, मोनिका सिंह, ब्युटी पाल, सुपर्णा कुमारी, समिति के अध्यक्ष राम विनोद गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, काशीनाथ गुप्ता, महासचिव राजेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद, संयोजक विश्वमोहन कुमार, विनोद गुप्ता, राजेश्वर प्रसाद साहु , बिपिन गुप्ता, मंटु कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही। बतौर मुख्य अतिथि के रुप में समाजसेवी संजय गुप्ता व विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी सुरेंद्र प्रसाद व सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी आरएन प्रसाद, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित अध्यापिका संध्या प्रधान, उड़िया मध्य विद्यालय के प्राचार्या ममता झा, प्रो0 शालिनि कुमारी, पूर्व पार्षद नीतू शर्मा, वीणा साहु, शिक्षाविद् एसडी प्रसाद, समाजसेवी रामचंद्र पासवान, सुखदेव साहु मानगो से विनोद गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close