आदित्यपुर : जैक बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं की परीक्षा में श्री राम इंटर महाविद्यालय आदित्यपुर में लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने अपना परचम लहराया है। दोनों परीक्षाओं का औसत परिणाम 93 फीसदी रहा। 12वीं साइंस की परीक्षा में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर नंद किशोर कुमार ने विद्यालय टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया, वहीं जबकि 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आर्यन वत्स द्वितीय तथा 83.8 प्रतिशत अंक लाकर विनय कुमार व अनिमा गोराई संयुक्त रूप से तृतीय विद्यालय टॉपर रहे। इसी प्रकार, 12वीं कॉमर्स में 84.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दिव्यांका राज विद्यालय का कॉमर्स टॉपर रहा जबकि 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर आयुष झा द्वितीय और 82.2 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान कुमारी तृतीय कॉमर्स टॉपर रही। कॉलेज प्रबंधन ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दिया है।
0 Comments