◆झारखंड सरकार खाद व बीज मुहैया कराए जादूगोड़ा में ही गेहूं की खेती को असीम संभावनाएं- भागीरथी भगत
जादूगोड़ा : आसनबनी लैम्प्स के बीज से जादूगोड़ा में चार एकड़ में लहलहा रहा है गेहूं की खेती। इसकी सूचना पाकर पोटका प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी देवेन्द्र नाथ महतो, एचडीएफसी आर्गो फसल बीमा कंपनी के प्रखण्ड संयोजक राकेश कुमार पाल और आसनबनी लैम्प्स के सचिव मनिंदर नाथ महतो कुल्डीहा पंचायत के भवानीडीह गांव पहुंचे तथा किसान भागीरथी भगत से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान फसल की मापी भी बीमा कंपनी की ओर से की गई।
यहां बताते चले कि पूरे पोटका प्रखण्ड क्षेत्र में जादूगोड़ा का पहला किसान भागीरथी भगत है जिन्होंने चार एकड़ में गेहूं की खेती कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। इस बाबत किसान भागीरथी भगत कहते है कि झारखंड में बाहर से गेहूं की आयात रोकना है तो झारखंड के सभी किसानों को धान के बाद गेहूं की पैदावार बढ़ाने को लेकर उसकी खेती करनी होगी। जरूरत है इच्छा शक्ति की, तभी झारखंड के किसान समृद्धि हो पाएंगे। इसी तरह की खेती उनके भाई पीयूष भगत ने भी की है ताकि अन्य किसान इससे प्रेरणा ले सके। इस बाबत किसान भागीरथी भगत ने बताया कि गेहूं की खेती को बढ़ावा देने के लिए समय पर बीज व खाद सरकार उपलब्ध कराए, इससे खेती बेकार नहीं होगी और अनाज की कमी पूरी हो सकेगी। तभी जाकर झारखंड के किसान खुशहाल होंगे।

0 Comments