जादूगोड़ा : जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर ने जादूगोड़ा मोड़ चौक निवासी मकरो कर्मकार को परीक्षण के उपरांत भाटीन पंचायत के पीएलबी के रूप में चयन किया है। पीएलबी के रूप में मकरो कर्मकार का चयन होने से क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। इस बाबत डालसा ने भी उसे भाटीन पंचायत सचिवालय में योगदान करने को कहा है ताकि पीएलबी के रूप में उनकी सेवा ली जा सके।

0 Comments