Breaking News

जादूगोड़ा पुलिस चतरो गांव में अवैध शराब भट्टी बंद कराए- भागीरथी हांसदा Jadugoda police should close illegal liquor distillery in Chatro village- Bhagirathi Hansda

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन द्वारा चतरो गांव में चल रहा अवैध शराब भट्टी को जल्द बन्द कराने की मांग को लेकर पोटका के पूर्व जेएलकेएम प्रत्याशी भागीरथी हांसदा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी को अवगत कराया कि गांव की 16 महिला समिति शराब बंदी के खिलाफ है और अपने स्तर से असफल होने पर प्रशासन के समक्ष गुहार लगाने पहुंची है। इन महिलाओं के सम्मान में इस मामले को संज्ञान लिए जाने की मांग की गई है।जादूगोड़ा थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने जल्द ही इस दिशा में कार्रवाई का भरोसा दिया है।


0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close