गम्हरिया : सरायकेला कृषि उत्पादन बाजार समिति की ओर से आदित्यपुर एवं ग़म्हरिया हाट बाजार से साप्ताहिक एवं दैनिक ग्राउंड रेट वसूली के लिए शुल्क अभिकर्ता समूह का चयन किया गया है। बताया गया कि वित्तीय वर्ष 25-26 के लिए आदित्यपुर हाट का ग्राउंड रेंट 8 लाख 99 हजार 548 एवं ग़म्हरिया हाट के लिए 6 लाख 39 हजार 216 रुपए निर्धारित किया गया था। चयन प्रक्रिया के दौरान ग़म्हरिया हाट बाजार के लिए आम सभा के माध्यम से रेंट वसूली अभिकर्ता के रूप में बुद्धदेव तंतुबाई समेत नौ सदस्यों को प्राधिकृत किया गया है। इसमें बुद्धदेव तंतुबाई, संतोष सरदार, राजा टुडू, सागेन टुडू, बेंजामिन मिंज, अवधेश कुमार पासवान, सूरज सरदार, रानी सुरेन, आशा टुडू, बिमला बाला सिंह आदि का चयन किया गया है।
0 Comments