जादूगोड़ा : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अग्निशमन विभाग की जादूगोड़ा यूनिट की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अभियान के तीसरे दिन बुधवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुडकू मे आग के प्रकार का डेमो दिखाकर बच्चों को आग से बचाव को लेकर जागरूक किया गया। इससे पूर्व जादूगोड़ा मिल व माटीगोडा उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों ने आग से बचाव के तरीके सीखे। यहां बताते चले कि वर्ष 1944 में मुंबई के एक बंदरगाह में हुए अग्निकांड में करीब 800 जवान शहीद हो गए थे।जिसके बाद भारत सरकार ने 1963 में दुबारा घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अग्नि सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की थी। तब से प्रतिवर्ष 14 से 20 अप्रैल तक यूसिल में सीआईएसएफ के अग्निशमन विभाग की ओर से अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता हैं।

0 Comments