Breaking News

यूसिल की हाकी टीम फेयर प्ले अवॉर्ड से सम्मानित, राजस्थान के रावत भाटा में आयोजित 39वीं डीएई हॉकी मीट में रहा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन USIL hockey team honored with Fair Play Award

जादूगोड़ा : यूसिल की हाकी टीम  को फेयर प्ले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। राजस्थान के रावत भाटा में आयोजित 39वीं डीएई हॉकी मीट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर टीम मंगलवार को लौट आई। यह टीम कप्तान तपन कुमार माझी की अगुवाई में बीते 24 से 28 मार्च तक   रावतभाटा राजस्थान में आयोजित हाकी प्रतियोगिता ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फेयर प्ले अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यूसिल की इस कोणार्क टीम में भरत सिंह, सुदर सिंह, मंगल किस्कू, कोणार्क बीरेंद्र हेम्ब्रम, नरेश मुर्मू आदि शामिल थे। साथ ही, अन्य खिलाड़ी तालचर(उड़ीसा) और वीईसीसी, कोलकाता से आए थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close