Breaking News

एक्सआईटीई गम्हरिया में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण को ले कार्यशाला का आयोजन Workshop on water conservation organized on World Water Day at XITE Gamharia

गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया में विश्व जल दिवस पर जल संरक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य वैश्विक जल संकट के बारे में जागरूकता बढ़ाना और स्थायी जल प्रबंधन प्रथाओं की आवश्यकता पर जोर देना था। सर्वप्रथम उप प्राचार्य फादर मुक्ति क्लेरेंस और डॉ0 स्वाति सिंह द्वारा अतिथियों व वक्ता का स्वागत कर सत्र की शुरुआत की गई। इस मौके पर वक्ता के रूप में उपस्थित टाटा मोटर्स के डॉ0 ज्योराज जैन ने जल की कमी और प्रदूषण से जुड़े चिंताजनक आँकड़ों पर चर्चा किया। उन्होंने वैश्विक मीठे पानी के संसाधनों पर बढ़ते दबाव और सुरक्षित पानी तक पहुंचने में हाशिए पर पड़े समुदायों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला। कहा कि पानी सिर्फ़ एक संसाधन नहीं बल्कि यह जीवन है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण संसाधन को संरक्षित और सुरक्षित रखने के लिए ठोस प्रयासों की तत्काल आवश्यकता पर बल दिया। डॉ0 ज्योराज ने जल उपभोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने और अनुकूलन के लिए मुख्य सूत्रों पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने उपभोग के लिए क्षारीय पानी का इस्तेमाल करने की सलाह दी। कार्यशाला के आयोजन में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ0 स्वाति सिंह का अहम योगदान रहा। इस कार्यशाला में संस्थान के कई प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close