पटमदा : पटमदा प्रखंड अंतर्गत कश्मार पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सिंह सरदार के द्वारा 15वें वित्त आयोग के तहत स्नान घाट निर्माण कार्य में मनमानी करने की शिकायत किया है। इस बावत उन्होंने ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। कुमारदा के ग्रामीण किसान चंद्र महतो ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया है जिसमें मुखिया द्वारा आम जनता की योजना को अपने निजी छोटे तालाब में निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने उस योजना को सार्वजनिक व्यवहार हो रहे तालाब में करवाने की मांग की है। साथ ही, स्वीकृत योजना की जांच करवाने की मांग की गई है। बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग को मामले के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का हस्ताक्षरित ज्ञापन मुझे सौंपा गया है जिसका स्थल जांच करवा कर सत्यापन किया जाएगा। वहीं, पंचायत की मुखिया लक्ष्मी सिंह सरदार ने कहा कि यह योजना मेरे कार्यकाल से पहले ग्राम सभा में लिया गया था। पूर्व स्वीकृत योजना होने के कारण गांव के छोटे तालाब में ग्राम सभा की प्रति संलग्न होने के बाद ही योजना को स्वीकृत दी गई है। आम जनता के द्वारा मुझे इस योजना के विरोध की कोई जानकारी नहीं है। जनता यदि बड़े तालाब में योजना निर्माण करवाना चाहती हैं।तो यदि किसी प्रकार का विरोध नहीं होगा और वहां भी योजना ग्राम सभा में पारित कर स्वीकृति देने की प्रक्रिया की जाएगी।
0 Comments