Breaking News

यूसिल की ओर से सर्वाइकल कैंसर पर तूरामडीह में एकदिवसीय सम्मेलन आयोजित USIL organised a one day conference on cervical cancer in Turamdih

डॉ0 बबीता साव ने सर्वाइवर कैंसर के लक्षण, बचाव व उपयोग में आने वाली वैक्सीन से कराया अवगत
जादूगोड़ा : भारत सरकार की संस्थान यूसिल की तुरामडीह  यूरेनियम प्रोजेक्ट के क्लब भवन में  सीएसआर के नोडल अधिकारी सह यूसिल के कार्यकारी निदेशक एमके सिंघई की पहल पर महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता  पैदा करने के उद्देश्य से सर्वाइकल कैंसर, एनीमिया, टीकारण व महिलाओं के पोषण समेत अन्य रोगों के बाबत एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। तूरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट के क्लब भवन में आयोजित समारोह में उपस्थित डॉ0 बबीता साव ने गर्भाशय व बच्चेदानी में कैंसर के लक्षण, समाधान व बचाव पर अपनी राय रखी तथा लक्षण पाए जाने पर सर्वाइवर कैंसर वैक्सीन एचवीपी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर संभोग के दौरान पुरुष के जरिए यह बीमारी महिलाओ के गर्भाशय या बच्चेदानी में पहुंचता है। इस जानलेवा बीमारी से आसानी से बचा जा सकता है मात्र एक वैक्सीन से।जिसका नाम है एचवीपी वैक्सीन है। सर्वाइकल कैंसर एचवीपी वायरस से फैलाता हैं। यह आपके शरीर के प्रतिरोधक क्षमता से स्वंय ठीक हो सकता है। शुरुआत में रोकथाम  नहीं करेंगे तो यह बीमारी जानलेवा हो सकती हैं। समारोह को डॉ0 एमके रजक, डॉ0  देवाशीष भट्टाचार्जी, संजीव रंजन, गिरीश गुप्ता, सीएसआर को-ऑर्डिनेटर जितेश कुमार, डॉ0 शारदा कुमारी,  डॉ0 श्वेता आदि ने एनीमिया व सुदानी हेंब्रम ने टीकाकरण के महत्व पर अपने-अपने विचार दिए। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत कम्पनी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह मुख्य अतिथि डॉ0 एमके रजक, गिरीश गुप्ता, जितेश कुमार, संजीव रंजन, डॉ0 शारदा कुमारी, जितेश कुमार, डॉ0 बबीता साव, डॉ0 देवाशीष भट्टाचार्जी आदि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण पर नजर
इस सम्मेलन में डॉ0 बबिता साव ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण से भी अवगत  कराया तथा कहा कि गर्भाशय से ज्यादा सफेद पानी बहाना, बदबू आना, पेशाब का नहीं रुकना, ज्यादा थकान महसूस करना इसके लक्षण है।  बीमारी का बड़ा रूप सामने आने पर सर्जरी या फिजियोथैरिपी से इलाज संभव है। जरूरत है शुरुआत में ही लक्षण सामने आने पर वैक्सीन लेकर रोकथाम करने की।
 
कंपनी चन्द महीनों में मुफ्त में जरूरतमंदों को मुहैया कराएगी सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन- गिरीश गुप्ता
इस मौके ओर आयोजित समारोह में प्रशासनिक अधिकारी गिरीश गुप्ता ने कहा कि कंपनी सीएसआर के तहत आने वाले चंद महीनों में मुफ्त में जरूरतमंदों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। जिसकी मंजूरी कम्पनी के वरीय अधिकारियों से मिल चुकी है। उसे जरूरतमंदों के बीच दो माह बाद बांटी जाएगी।
इस कार्यक्रम में यूसिल के मुख्य चिकित्सा यादफुकारी डॉ0 के रजक, गिरीश गुप्ता, संजीव रंजन, डॉ0 शारदा कुमारी, जितेश कुमार, डॉ0 बबीता साव, डॉ0 देवाशीष भट्टाचार्जी समेत कम्पनी के आसपास के गांव मसलन पुडीहासा, केरूआडूंगरी, तालसा , तूरामडीह की महिलाओं ने हिस्सा लिया। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन सीएसआर को-ऑर्डिनेटर जितेश कुमार ने दिया। वहीं कार्यक्रम का संचालन गिरीश गुप्ता द्वारा किया गया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close