Breaking News

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस ने दी अग्नि बेसरा को श्रद्धांजलि Unorganized Workers and Employees Congress paid tribute to Agni Besra

गम्हरिया : असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक धुनाबुरू पंचायत के पलगम मोड़ पर जिलाध्यक्ष अमृत रंजन महतो की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मुख्य रूप सर प्रदेश अध्यक्ष शैलेश पांडेय उपस्थित थे। उन्होंने आगामी 22 मार्च को नई दिल्ली स्थित नए कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन में आयोजित होने वाली बैठक के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को उंक्त कार्यक्रम में शामिल होने का निर्देश दिया। साथ ही, जिलाध्यक्ष को जल्द से जल्द जिला एवं प्रखंड कमेटी का गठन करने और पुराने कांग्रेसियों को भी उसमे जोड़ने व उनका मार्गदर्शन लेने का निर्देश दिया। इस मौके पर भाजपा नेता बास्को बेसरा के पुत्र अग्नि बेसरा के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट की मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close