Breaking News

करेंट लगने से दो गायों की मौत, दो लाख मुआवजे की मांग Two cows died due to electric shock, demand for two lakh compensation

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा में करेंट लगने से दो गायों की मौत हो गई। घटना जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के धर्मडीह गांव की बुधवार अहले सुबह करीब चार बजे की बताई गई है। पीड़ित पशुपालक मुद्रिका यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए दो लाख मुआवजे की मांग की है। घटना के संबंध में बताया गया है कि 11 हजार का ट्रांसफार्मर पर लगे जम्फर ब्लास्ट हो जाने से ट्रांसफार्मर के पोल में करंट प्रवाहित हो गई जिसकी चपेट में आकर दो गायों की मौके पर ही  मौत गई। इस बाबत पीड़ित मुद्रिका यादव ने बताया कि यहां पर ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध किए जाने के बावजूद विभागीय संवेदक द्वारा उंक्त स्थल पर ट्रांसफारमर बैठा कर उसे चालू कर दिया गया जिस कारण उसकी दो गायों की मौत हुई। उन्होंने विद्युत विभाग से इसका मुआवजा देने और दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग की है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close