Breaking News

होली में हुड़दंगियों व भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर- थाना प्रभारी There will be strict vigil on hooligans and those who spread misleading rumours during Holi - Police Station Incharge

होली के मद्देनजर गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित
गम्हरिया : होली में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रहेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। होली पर्व के मद्देनजर गम्हरिया थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने लोगो से शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में रंगों के इस त्योहार को मनाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि होली के दौरान हुड़दंग करने वाले तथा किसी प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी और उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उपस्थित गम्हरिया के अंचल अधिकारी कुमार अरविंद वेदिया ने कहा कि होली के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे तथा पूरे क्षेत्र में लगातार गश्ती की जाएगी। शरारती तत्वों को किसी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील किया। इस दौरान उपस्थित शांति समिति के सदस्यों और अन्य लोगों द्वारा शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कई सुझाव दिए गए जिस पर अमल करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में मुखिया रिंटू देवी, निरोला सरदार, पंसस अमरेश ईश्वर, राजू रजक, डीएन सिंह, ग्राम प्रधान विनोद महतो, कविलास यादव,  विकास कुमार शर्मा, कमलदेव राय, अमित सिंहदेव, अजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, रश्मि साहू, सुनीता मिश्रा, बाबू मिश्रा, संतोष तिवारी, रजनी तिवारी समेत काफी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close