●सुवर्णरेखा परियोजना को शीघ्र केंद्र सरकार से मिलेगा 610 करोड़
आदित्यपुर : केन्द्रीय जल आयोग की टीम द्वारा मुख्य अभियंता राजेश कुमार के नेतृत्व में गांजिया बराज समेत पूरे सुवर्णरेखा परियोजना का भौतिक निरीक्षण किया तथा। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों से बराज की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान केन्द्रीय जल आयोग की टीम के साथ स्वर्णरखा बहुद्देशीय परियोजना के लिए 610 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने पर भी चर्चा हुई। उंक्त टीम के साथ खरकई नहर प्रमंडल, आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविन्द भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि गांजिया बराज के द्वारा आसपास के करीब तीन दर्जन से अधिक गांवों को खेतो की सिंचाई एवं पेयजल हेतु जल उपलब्ध कराया जाता है। इसके अलावा, सीतारामपुर डैम में प्रत्येक माह जल स्तर के घटने पर अतिरिक्त जल प्रदान किया जाता है ताकि आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या को नियंत्रित किया जा सके। इस मौके पर खरकई नहर प्रमंडल आदित्यपुर के कार्यपालक अभियंता कुमार अरविंद ने कहा कि यह राशि मिलने के बाद परियोजना का काम काफी तेजी से होगा एवं क्षेत्र के विकास में यह कारगर साबित होगा।
0 Comments