Breaking News

शिवनगर महिला जीविकोपार्जन समिति ने धूमधाम से मनाया रंगोत्सव Shivnagar Women's Livelihood Committee celebrated Rangotsav with great pomp

गम्हरिया : प्रखंड के छोटा गम्हरिया में शिवनगर महिला जीविकोपार्जन समिति के सदस्यों द्वारा रंगोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया। इस मौके पर महिला सदस्यों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगा कर होली की बधाई दी। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी महिला सदस्यों द्वारा की गई। इस मौके पर समिति की संयोजक मंजु राय, अध्यक्ष उषा झा, रानी ईश्वर, मुक्ता प्रधान, विन्दु श्रीवास्तव, सुनीता, रीमा, अर्चना, सोनाक्षी, शिवानी, मोनी, मुकेश झा, अमित, सुमित, शिवम, अनमोल आदि उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close