गम्हरिया : राजद प्रदेश महासचिव अर्जुन यादव ने राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कालेज गम्हरिया के प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार पर 18 नीड बेस्ड लेक्चररों को दो वर्षों से आर्थिक व मानसिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री व निदेशक को पत्र लिखकर उन्हें निलंबित कर यहां से हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राचार्य द्वारा सरकार के कानून, विभागीय संकल्प और दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर मनमाने ढंग से काम कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को प्रतिमाह 56,100 रुपए मानदेय निर्धारित है। इसके लिए उनसे प्रति सप्ताह अनिवार्य रुप से 18 क्लास लेना है। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। इससे शिक्षकों को बिल बनाने में परेशानी हो रही है। शिक्षकों ने सचिव से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यादव ने
कहा कि प्राचार्य द्वारा स्थानीय लोगों को रोजगार न देकर नियम के खिलाफ बाहरी लोगों की नियुक्त किया जा रहा हैं। इसे लेकर भी लोगो मे रोष व्याप्त है। वहीं, प्राचार्य डॉ0 संजीव कुमार ने इस आरोप को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि जांच में शिक्षकों के गलत बिलिंग पकडने के कारण उनके द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है।
0 Comments