गम्हरिया : रामनवमी, ईद और सरहुल पर्व के मद्देनजर गुरुवार को गम्हरिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने आपसी तालमेल और भाईचारे के साथ सभी पर्व मनाने और शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी जुलूस निकालने की अपील किया। उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान सभी जगहों पर तथा जुलूस के साथ दंडाधिकारी और प्रयाप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इस मौके पर प्रकाश की व्यवस्था करने, वोलेंटियर्स तैनात रखने, भारी वाहनों पर रोक लगाने, सर्विस रोड को जाममुक्त रखने आदि का निर्णय लिया गया। इसके अलावा रात दस बजे के भीतर जुलूस विसर्जन सम्पन्न करने तथा भड़काऊ गानों से परहेज करने का निर्देश भी दिया गया। थाना प्रभारी ने सभी अखाड़ा समिति से उनके रुट और खेल प्रदर्शन को लेकर सूची उपलब्ध कराने को कहा। इस मौके पर उपस्थित बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान धार्मिक ही रहना चाहिए। इस दौरान किसी भी प्रकार का राजनीतिक हस्तक्षेप नही होना चाहिए। उन्होंने लोगों से किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील किया। इस मौके पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता फुलकान्त झा ने टाटा-कांड्रा मार्ग पर लगाए गए लाइट सिग्नल के लिए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। उन्होंने लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बैठक में राजू रजक, पूर्व मुखिया प्रभा देवी, पंसस अमरेश ईश्वर, सुनीता मिश्रा, ग्राम प्रधान लकडू महतो समेत विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्य व काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 Comments