Breaking News

श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति सतवाहिनी की नई कमेटी गठित, कृष्ण सिंह बने अध्यक्ष New committee of Shri Shri Mahavir Akhara Youth Committee Satvahini is formed, Krishna Singh becomes president

गम्हरिया : श्री श्री महावीर अखाड़ा नवयुवक समिति, सतवाहिनी के सदस्यों की एक बैठक जमालपुर स्थित शिव हनुमान मंदिर प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के संरक्षक भगवान सिंह ने किया। इस मौके पर आगामी रामनवमी पूजनोत्सव को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा धूमधाम से पूजा आयोजित करने का निर्णय लिया गयं। इस दौरान पूजनोत्सव के सफल आयोजन के लिए पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। नई कमेटी में सर्वसम्मति से जिसमें कृष्ण सिंह को अध्यक्ष, सुदर्शन प्रसाद को उपाध्यक्ष, अनिल सिंह को सचिव,  मानिक चंद्र दास को कोषाध्यक्ष तथा कृष्ण यादव को सह कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया। साथ ही, चंदन सिंह को युवा अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मधुसूदन को मीडियाप्रभारी मनोनीत किया गया। बताया गया है कि इस वर्ष विशाल रामनवमी विसर्जन जुलूस के साथ झांकी एवं छऊ नृत्य की झलकियां प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही, इस दौरान बाहर से आए खिलाड़ियों द्वारा अपने हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से ब्रजेशपति त्रिपाठी, अमीर सिंह, रामबचन प्रसाद, नकुलचंद्र दास, पंकज सिंह, अनिल प्रसाद, अनुज सिंह, अशोक सिंह, रामा यादव समेत सभी सदस्य व कई बस्तीवासी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close