जादूगोड़ा : जमशेदपुर की जेडीसी कंपनी ने तुलसी छवि पब्लिक स्कूल डोरका साईं ( नारायणपुर) स्कूल को कुर्सी समेत अन्य सामग्री का वितरण किया।इधर समान पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे।जादूगोड़ा _ आसनवनी मुख्य सड़क किनारे स्थित डोरकासाईं स्थित तुलसी छवि पब्लिक स्कूल को जमशेदपुर की जेडीसी कंपनी द्वारा कई जरूरत सामग्री का वितरण किया। इस बाबत स्कूल के संस्थापक तुलसी नाथ महतो,छवि महतो विश्वनाथ महतो ने कहा कि जे डी सी कंपनी बीते 12 सालों से तुलसी छवि पब्लिक स्कूल को हर साल जरूरत के अनुसान सामान मुहैया कराती है।आज कंपनी की ओर से कुर्सी, वाटर फिल्टर,खेल_ कूद सामग्री, व्हाइट बोर्ड, पंखा,बुक _ कॉपी मुहैया कराई गई। इस मौके पर कंपनी ओर से सुब्रतो बसाक, अनुभा सिंह, आर आर सिंह, ओम प्रकाश मिश्रा,सुधीर मायती, ज्ञान रंजनकुमार, विजय मुर्मू, सुशीला तिरु उपस्थित थे।
0 Comments