जादूगोड़ा : होली और रमजान को लेकर जादूगोड़ा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में जादूगोड़ा मुख्य सड़क और जादूगोड़ा मोड़ चौक समेत अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की। शुक्रवार को होली पर्व मनाया जाने वाला है। ऐसे में कल जुम्मे की नमाज भी है। इसको लेकर जादूगोड़ा पुलिस अलर्ट मोड में हैं। जादूगोड़ा पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील आमलोगों से किया है। इस दौरान बाइक सहित समेत अन्य माध्यम से हुडदंग मचाने वाले लोगों को भी उन्होंने चेतावनी दिया है। कहा कि इस तरह के कहीं भी हुडदंग करते पाए जाने पर उसपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments