पूर्वी टुंडी : पोखरिया स्थित अनाथ विद्यालय में बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही, आरिका मेडिवलर्ड अस्पताल की ओर से निःशुल्क दवा एवं बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 विकास राणा ने विद्यालय के लगभग तीन दर्जन बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करते हुए आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के कारण बच्चों में हल्की सर्दी, जुखाम के असर दिख रहे हैं। बच्चों के स्वास्थ्य जांच के बाद विधायक मथुरा प्रसाद महतो, कान्यकुब्ज ब्राह्मण कतरास समाज के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी, झामुमो नेता केके तिवारी, खोरठा साहित्यकार एवं गीतकार विनय तिवारी, समाजसेवी राजीव तिवारी आदि ने अपने हाथों से बच्चों के बीच फल का वितरण किया। साथ ही, बच्चों को भोजन कराया। इस आयोजन से बच्चे खुश दिखे। इस मौके पर मुख्य रूप से बसंत महतो, मदन महतो, विकास महतो, युवा नेता रूपेश तिवारी, अरुण कुमार सिंह, अजीत मिश्रा, रफीक अंसारी, बसीर अंसारी, विद्यालय के प्राचार्य सुनील मरांडी आदि मौजूद थे।
0 Comments