Breaking News

जादूगोड़ा मुक्ति धाम में मां काली के प्रथम रूप की हुई पूजा, क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना, मन्दिर में उमड़ी भारी भीड़ The first form of Maa Kali was worshipped at Jadugoda Mukti Dham, wishes for prosperity of the region, huge crowd gathered at the temple

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा मुक्तिधाम में शुक्रवार को देर रात्रि मां काली के प्रथम रूप की पूजा कर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस मौके पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिर में उमड़ पड़ी थी। यहां बताते चले कि क्षेत्र की सामाजिक व धार्मिक संस्था मां तारा काली मंदिर कमेटी के अध्यक्ष टिक्की मुखी द्वारा हर साल जादूगोड़ा मुक्ति धाम में स्थित मां तारा काली मंदिर में चैत अमावस्या के मौके पर मां काली की पूजा धूमधाम से की जाती हैं। इस बाबत कमेटी के अध्यक्ष टिक्की ने कहा कि पहले बगुला मुखी का हवन, घट स्थापना, 108 हवन का दीया जलाया गया ताकि मां काली को प्रसन्न किया जा सके। इस बीच भक्तों के बीच  महाभोग का प्रसाद वितरण किया गया। विदित है कि बीते 15 सालो से जादूगोड़ा मुक्ति धाम में मां तारा काली पूजा होती आ रही है, जिसमें यूसिल प्रबंधन की भी अहम भूमिका सहयोग के तौर पर रहता है। इसके आयोजन में कमेटी में अध्यक्ष टिक्की मुखी, लोलिन मुखी, अशोक सिंह, राजेश शर्मा, अमित सिंह, अनिल सिंह, मृणाल महतो, शंकर भक्त आदि की भूमिका रही।

मां तारा की पूजा की जिम्मेदारी
जादूगोड़ा : मां तारा की पूजा की जिम्मेदारी  जादूगोड़ा के मुख्य पुजारी शक्ति मजूमदार,गीनू राम सोरेन, गांधी कर्मकार( तांत्रिक पुजारी) को सौंपी गई है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close