होली जाति-धर्म से हटकर भाईचारे का प्रतीक है- आरपी चौधरी
गम्हरिया : अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज, गम्हरिया मंडल की ओर से छोटा गम्हरिया स्थित शहनाई भवन में पारिवारिक होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाज के गम्हरिया मंडल अध्यक्ष आरपी चौधरी ने किया जबकि संचालन वीरेंद्र तिवारी ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि होली जाति-धर्म से हटकर भाईचारे का प्रतीक है। रंगों का यह पर्व शत्रुता को मित्रता में बदल देता है और सभी गिले, शिकवे को भुलाकर एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई देते हैं। इस मौके पर उपस्थित मुख्य संरक्षक शैलेन्द्र सिंह ने भी होली के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। समारोह को संरक्षक उपेंद्र शर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुनीता सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
इस मौके पर युवा कलाकार रंजन कुमार, पवन कुमार व उनकी टीम को आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा प्रस्तुत फगुआ गीतों का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। इस मौके पर सुरुचिपूर्ण भोजन का भी लोगों ने आनंद उठाया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष कर्नल आरपी सिंह, रमण कुमार, प्रेम कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रियरंजन, सचिव रंजीत सांडिल, कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, जयकांत सिंह, संजय कुमार, उदय कुमार, सेवानिवृत्त डीएसपी अरविंद कुमार समेत काफी संख्या में समाज के महिला व पुरुष उपस्थित थे।
0 Comments