Breaking News

केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक में अखाड़ा कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा Discussion on preparation of Akhara program in the meeting of Central Ramnavami Akhara Committee

गम्हरिया : केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति की एक बैठक छोटा गम्हरिया पंचायत भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्ष देवांग चंद्र मुखी ने किया। बैठक में आगामी 07 अप्रैल को होने वाले रामनवमी अखाड़ा कार्यक्रम की तैयारी तथा अखाड़ा समिति का विस्तार पर चर्चा की गई।  इस मौके पर आदित्यपुर एक, आरआईटी, गम्हरिया, कांड्रा व कोलाबीरा क्षेत्र के अखाड़ा समिति के पदाधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि सभी सदस्यों द्वारा क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों से मिलकर एक बैठक किया जाएगा जिसमे जुलूस के दौरान होने वाली समस्याओं के निराकरण का अनुरोध किया जाएगा। इसके अलावा विगत वर्ष लाइसेंस नहीं मिले कोलाबीरा अखाड़ा समिति को लाइसेंस देने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की जाएगी। बैठक में श्रीराम ठाकुर, सूरज लाल महतो, कोकिल मंडल, भगवान सिंह, भोला मिश्रा, अमृत महतो, मनोज चौधरी, निरंजन महतो, सुनील तिवारी, जयपाल यादव, राम महतो समेत सभी अखाड़ा समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close