गम्हरिया : चौरसिया परिवार गम्हरिया की एक बैठक जगन्नाथपुर स्थित काली मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चौरसिया परिवार गम्हरिया के अध्यक्ष कैलाश चौरसिया ने किया। इस मौके पर निर्माणाधीन मंदिर के कार्य को पुनः प्रारम्भ करने तथा समाज की ओर से होली मिलन समारोह आयोजित करने पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से आगामी रविवार, 16 मार्च को गम्हरिया के डीवीसी मोड़ स्थित साई अंचल सोसायटी में संध्या पांच बजे से आयोजित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में चौरसिया परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, महामंत्री दिनेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष पवन कुमार, सचिव कुमुद भगत, गम्हरिया चौरसिया परिवार के महामंत्री मदन मोदी, रामविलास प्रसाद, कृष्णानंद देव, सुभाष प्रसाद आदि शामिल थे।
0 Comments