Breaking News

समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन ने 15 गरीबों के बीच बांटे कम्बल Social worker Jagannath Soren distributed blankets among 15 poor people

जादूगोड़ा : पोटका प्रखण्ड के ग्वालकाटा पंचायत में समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन की ओर से रविवार को 15 गरीब परिवारों, विधवा व वृद्ध लोगों के बीच कम्बल वितरण किया गया। इस दौरान कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर  वार्ड सदस्य सिंगों हांसदा, हामें माड़ी, रामदास हांसदा, मोहन हांसदा की उपस्थिति में तुलसी सोरेन, माया हांसदा, सोनिया मार्डी, कोयलू माझी, लखी हांसदा,अष्टमी पुरानी, माया मार्डी आदि को कम्बल मुहैया कराया गया। इस मौके पर समाजसेवी जगन्नाथ सोरेन समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close