Breaking News

स्वर्ण पदक हासिल करने पर एक्सआईटीई कॉलेज में छात्र शुभम आदित्य को किया गया सम्मानित XITE College student Shubham Aditya was honored for winning gold medal

गम्हरिया : एक्सआईटीई कॉलेज गम्हरिया के बी.कॉम के छात्र शुभम आदित्य ने कोल्हान विश्वविद्यालय में सत्र 2021-24 में प्रथम स्थान लाकर स्वर्ण पदक हासिल किया है। उसकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर कॉलेज की ओर से समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र व प्रशंसा चिन्ह प्रदान कर तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ0 ई.ए. फ्रांसिस ने शुभम को बधाई देते हुए कहा कि उसकी यह उपलब्धि कॉलेज की मजबूत शैक्षणिक संस्कृति को दर्शाती है, जिसने लगातार शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों को जन्म दिया है। इस मौके पर प्रो0 सुष्मिता ने पढ़ाई के प्रति उनके समर्पण और प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close