गम्हरिया : प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के ग्रामीणों द्वारा विजय ग्राम स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र की बदहाल स्थिति से अवगत कराते हुए उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि उंक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में पदस्थापित चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मी निर्धारित समय पर अस्पताल में नियमित रूप से उपस्थित नहीं रहते हैं। साथ ही, उंक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयां उपलब्ध नहीं रहती है। इन कुव्यवस्थाओं के कारण मरीजों को समुचित इलाज नहीं मिल पा रहा हैं। ग्रामीणों ने उंक्त स्वास्थ्य उपकेन्द्र की दशा को सुधारने के लिए अविलंब इसकी जांच कर सुधार हेतु पहल करने की मांग किया है। साथ ही, उन्होंने जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की मांग भी किया है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से सुनील महतो, आकाश महतो, बोदरा महतो, साहिल अंसारी, सुनील कुमार महतो समेत कई ग्रामीण शामिल थे।
0 Comments