जादूगोड़ा : सरकारी स्कूलों के बच्चों को अब ठंडा खाना से मुक्ति मिल पाएगा। यूसिल की नरवा पहाड़ स्थित यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन की ओर से बुधवार को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के तहत नरवा पहाड़ स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, हितकू के बच्चों के बीच 149 लंच बॉक्स, 147 स्टील बोतल, 40 योगा मेट और 300 जुट बैग का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चे आधुनिक लंच बॉक्स पाकर काफी खुश हुए। इस बाबत यूसिल कर्मी गाजिया हांसदा ने कहा कि ज्यादातर बच्चे प्लास्टिक बोतल में पानी पीते है जो स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनों के लिए घातक है। बच्चों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए कंपनी प्रबंधन की ओर स्टील बोतल व आधुनिक लंच बॉक्स मुहैया कराई गई ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ- साथ बच्चों का स्वास्थ्य व भविष्य भी बेहतर हो। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में यूसिल अधिकारी स्टेलीन हेंब्रम, हेमलता पी शिरोडकर, गाजिया हांसदा, तरुण नायक, ए0 कृष्णा राव, सुभाष नारायण देव, सूरज कुमार महतो आदि ने अहम योगदान दिया।
0 Comments