जादूगोड़ा : नरवा पहाड़ स्थित बाबा तिलका माझी मेमोरियल सोसायटी हाड़तोपा की ओर से वीर शहीद तिलका माझी की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर स्थानीय नायके बाबा मधुसुदन नायक, गाजिया हांसदा, लखन हेंब्रम, शोभनाथ किस्कू, सागोर हांसदा, राजाराम सोरेन, लालूराम किस्कू आदि द्वारा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी व नमन किया। इस मौके पर स्वतंत्रता आंदोलन में उनके संघर्ष को लोगों ने याद किया।
0 Comments