Breaking News

कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली शिव बारात Shiv procession started with musical instruments from Shiv temple situated in Kandra police station premises

कांड्रा : गम्हरिया, कांड्रा समेत आस पास के क्षेत्र में महाशिवरात्रि बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न शिवालयों मे श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर सुख, शाति एवं समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर कांड्रा थाना परिसर स्थित शिव मंदिर से थाना प्रभारी बिनोद कुमार मुर्मू की अगुवाई में भगवान शिव की बारात निकाली गई जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान बारात में सरायकेला के एसडीपीओ समीर सवैया भी शामिल हुए। इस दौरान श्रद्धालु नाचते-गाते भोले बाबा का जयकारा लगाते हुए पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। इस मौके पर जगह-जगह बारात रोक कर पूजा अर्चना की गई। झांकी में भगवान शिव, पार्वती, गणेश, नंदी, हनुमान, भूत-प्रेत आदि के भेष में बने बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का भी आयोजन किया गया था। इस मौके पर मुख्य रूप से सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया, कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू, जिप सदस्य पिंकी मंडल, मुखिया शंकरी सिंह, उप मुखिया रीना मुखर्जी, पूर्व उप मुखिया सुबोध सिंह, एसआई विनोद कुमार महतो, एसआई शिवजी सिंह, एएसआई गिरिजेश शर्मा, सुबोध कुमार यादव  समेत महिला मंडली की द्रोपदी देवी, बिमला देवी, शकुंतला देवी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close