Breaking News

महाकुंभ में लापता महिला संध्या दास मोदक वापस पहुंची घर, परिजनों में खुशी की लहर Sandhya Das Modak, the missing woman in Mahakumbh, returned home, wave of happiness among the family members

कांड्रा : प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के बाद बीते 29 जनवरी से लापता कांड्रा मध्य बस्ती निवासी 60 वर्षीय महिला संध्या दास मोदक सोमवार को वापस अपने घर पहुंची। उनके घर पहुंचते ही परिजनों के चेहरे खिल उठे। उनके सकुशल वापस लौटने से परिजनों में खुशी का माहौल है। विदित है कि महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद साथ गए अपने पति श्यामपद दास से वह बिछुड़ गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उनका पता नहीं चलने के बाद श्यामपद दास द्वारा अपने पुत्र चंदन दास को फोन पर इसकी सूचना दी थी। उसके बाद परिजन काफी परेशान थे। उसके बाद पुत्र चंदन दास अपने मित्र विजय महतो, प्रदीप कुमार गुड्डू, जयहरि प्रमाणिक, अभिषेक दास मोदक आदि के साथ बीते 30 जनवरी को अपनी मां को खोजने प्रयागराज रवाना हुए। प्रयागराज में ही करीब 22 घन्टे खोजने के बाद उनके मोबाइल पर उसकी मां संध्या दास मोदक के प्रयागराज से भटक कर पटना और वहां से धनबाद आरपीएफ बैरक पहुंचने का मैसेज प्राप्त हुआ। उसके बाद सभी धनबाद पहुंचे और उनको लेकर वापस घर आए।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close