Breaking News

राजनगर पुलिस ने तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल Rajnagar police arrested three absconding warrantees and sent them to jail

सरायकेला : जिले के आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर संगीन मामलों के फरार वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत राजनगर थाना पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार वारंटियों में कांड संख्या 19/24 के फरार वारंटी राम जोजो, चाईबासा जुडिशल मजिस्ट्रेट कोर्ट केस संख्या 145/2024 के गैर जमानती वारंटी जमबीरा हेंब्रम जुड़ सीजीएम सरायकेला खरसावां कोर्ट केस संख्या 91/2021 के गैर जमानती वारंटी सहदेव महाकुड़ शामिल हैं। सभी राजनगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। छापेमारी टीम में राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, महिला सहायक अवर निरीक्षक सिंनगो हेंब्रम, सहायव अवर निरीक्षक शिवनाथ सरदार समेत राजनगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close