ग्रामसभा में आपसी समन्वय से समस्या का समाधान- सिद्धेश्वर सरदार
जादूगोड़ा : पर्यावरण चेतना केंद्र बड़ा सिकदी में शुक्रवार को पदधारियों के दायित्व, चुनौतियों, समस्याओं व समाधान पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर ग्राम सभा में आपसी समन्वय के जरिए समाधान निकाला जाने का निर्णय लिया गया ताकि गांव में लोगों के पेंशन, जॉब कार्ड पर रोजगार, पलायन आदि जैसी समस्याओं का समाधान हो सके। सम्मेलन में पर्यावरण चेतना केंद्र के निदेशक सिद्धेश्वर सरदार, सचिव विभीषण, प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर गोपाल किस्कू, हरीश सिंह भूमिज, लखींद्र सरदार, जयपाल सिंह, प्रो0 सोमाय मार्डी, गौरी सरदार, अनिता कुमारी, सुरेश सरदार, आनंद सरदार, सोनाराम सरदार, जोबा टुडू, बरियार मार्डी, माणिक सरदार, अर्जुन सरदार, कार्तिक सरदार,रामेश्वर सरदार, हेमंत सरदार, श्रीतम सरदार माणिक समेत सामुदायिक वन अधिकार समिति, ग्राम सभा अगुवा, सांस्कृतिक अखाड़ा के अलावा सभी पंचायत प्रतिनिधियों व सामाजिक संस्थाओं ने हिस्सा लिया।
0 Comments