गम्हरिया : बड़ा गम्हरिया के माझपाड़ा स्थित श्री श्री जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 प्रहर व्यापी अखंड संकीर्तन में सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चम्पाई सोरेन शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख, शांति व खुशहाली की कामना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों के आयोजन से आसपास का वातावरण शुद्ध होता है। साथ ही, इसके श्रवण मात्र से ही भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। इस अखंड हरिकीर्तन में बंगाल के पुरुलिया, बांकुड़ा समेत अन्य जगहों से कीर्तन मंडलियों को आमंत्रित किया गया है। इसके आयोजन में मंदिर समिति के सभी सदस्यों व स्थानीय बस्तीवासियों का योगदान रहा।
0 Comments