सरायकेला(वि.स.) : ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सहयोग से एक कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल शुरू की है, जो सरकारी स्कूलों के छात्रों को स्थाई जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। 'स्वच्छ और हरित फरीदाबाद मिशन' के तहत, फाउंडेशन ने पाँच सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में स्थाई जीवनशैली पर कार्यशालाएं आयोजित कीं जिनसे कक्षा छह से बारह तक के करीब 1200 छात्र लाभान्वित हुए। इस मिशन का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है। इस पहल के अंतर्गत ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
प्लास्टिक मुक्त जल सेवन: छात्रों के बीच धातु के पुन: उपयोगी पानी की बोतलें वितरित की गईं, जिससे सिंगल-यूज़ प्लास्टिक की खपत कम हो सके।
मासिक धर्म अपशिष्ट में कमी: छात्राओं को रियूजेबल कपड़े के पैड प्रदान किए गए जो एक स्वास्थ्यवर्धक, किफायती और पर्यावरण हितैषी विकल्प हैं।
पर्यावरण अनुकूल खरीदारी की आदतें: पॉलीथिन की जगह कपड़े के थैले वितरित किए गए ताकि प्लास्टिक कचरे को कम किया जा सके।
वृक्षारोपण अभियान: पाँच स्कूलों में 50 देशी पौधे लगाए गए ताकि पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।
सतत परिवहन को बढ़ावा: छात्रों को सार्वजनिक परिवहन और साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे कार्बन फुटप्रिंट कम हो और वायु गुणवत्ता में सुधार हो।
नवीकरणीय ऊर्जा जागरूकता: प्रधानमंत्री सूर्य उदय योजना के तहत सौर ऊर्जा और सौर पैनलों के उपयोग पर छात्रों को शिक्षित किया गया, जिससे कार्बन उत्सर्जन में कमी लाई जा सके।
● स्थिरता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सह-संस्थापक गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि 'क्लीन एंड ग्रीन फरीदाबाद मिशन' संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों, विकसित भारत 2047 और नेट ज़ीरो लक्ष्यों के साथ पूरी तरह से मेल खाता है। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल और प्रधानमंत्री सूर्य उदय योजना से जोड़ते हुए कहा कि यह अभियान हरित ऊर्जा अपनाने और प्रदूषण कम करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खांडा ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस पहल के माध्यम से हजारों छात्रों को पर्यावरण के नायक के रूप में प्रशिक्षित किया गया है, जो जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और प्लास्टिक कचरे से लड़ने में सहायक होंगे। उन्होंने फरीदाबाद जिला प्रशासन, अतिरिक्त उपायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी और पुलिस आयुक्त को भी इस परियोजना में उनके समर्थन के लिए आभार प्रकट किया। छात्रों से मिले जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए गौरव कुमार मिश्रा ने घोषणा की कि अगले चरण में इस परियोजना को फरीदाबाद जिले के सभी 81 सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा। ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन फरीदाबाद के कार्यक्रम प्रबंधक हरीश चौहान ने हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल डांडा को इस सीएसआर परियोजना के सफल क्रियान्वयन में उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। 'क्लीन एंड ग्रीन फरीदाबाद मिशन' के माध्यम से ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन छात्रों को एक स्थायी भविष्य के लिए तैयार कर रहा है, जिससे वे जलवायु परिवर्तन, वायु प्रदूषण और प्लास्टिक कचरे जैसी समस्याओं का समाधान कर सकें।
0 Comments