Breaking News

जिला खनन पदाधिकारी ने चलाया अभियान, कई अवैध बालू लदा ट्रेक्टर और हाइवा जब्त District Mining Officer launched a campaign, many illegal sand laden tractors and highways seized

सरायकेला : उपायुक्त के निर्देश पर  जिला खनन पदाधिकारी ज्योति शंकर सतपथी द्वारा चौका थाना अंतर्गत चांदुडीह में औचक छापेमारी कर अवैध बालू लदे 5 ट्रैक्टर को जब्त कर चौका थाना के सुपुर्द किया गया है। इस मामले पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, जिला खनन विभाग तथा ईचागढ़ एवं तिरुलडीह थाना की टीम ने संयुक्त छापेमारी कर तिरुलडीह थाना अंतर्गत एक अवैध बालू लदा ट्रैक्टर तथा 2250 सीएफटी अवैध बालू भंडारण को जब्त किया। तत्पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी तथा ईचागढ़ सीओ के नेतृत्व में ईचागढ़ थाना के समीप 6 बालू लदे हाइवा को जब्त कर थाना के सुपुर्द किया गया है। इन वाहनों के परिवहन कागजातों की जांच की रही है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close