Breaking News

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अध्यक्षता में जिला समाहरणालय में दिशा की बैठक आयोजित Disha meeting held in District Collectorate under the chairmanship of Union Minister of State for Defence

सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ("DISHA") की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की क्रमवार समीक्षा की गई। साथ ही, पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा और चर्चा की गई। बैठक में सिंहभूम की सांसद जोबा मांझी, खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा,खरसावां विधायक दशरथ गागराई, इचागढ़ विधायक सविता महतो, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल समेत सभी प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, विद्युत, खाद्य आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पथ निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में ऐसी योजना जिसके कार्य प्रगति धीमा पाया गया उसमे सुधारात्मक प्रगति लाने तथा योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के अंदर करें। साथ ही जो गांव और टोले बिजली सेवा से वंचित हैं, वहां बिजली सेवा शुरू करने, जर्जर बिजली खम्भे को बदलने, झूलते तार को यथाशीघ्र दुरुस्त करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लंबित कार्य में तेजी लाने, योजना अंतर्गत कार्य मे लापरवाही बरतने तथा तय समय मे कार्य ना पूर्ण करने वाले संवेदको पर नियमानुसार कार्रवाई करने, हर-घर जल-नल योजना आदि से सभी गाँव व टोला को जोड़ने, खराब चापाकल व जलमिनार को चिन्हित कर मरम्मति हेतु कार्य योजना निर्धारित करने, विभिन्न औद्योगिक संस्थानों द्वारा प्रदूषण संबंधित प्राप्त शिकायत पर जाँचोपरान्त कार्रवाई सुनिश्चित करने तथा प्राकृतिक आपदा के कारण घर गिरने पर लाभुक को चिन्हित कर आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।

हर तीन महीने में होंगी दिशा की बैठक- संजय सेठ

बैठक में समिति के अध्यक्ष सह मंत्री संजय सेठ ने कहा कि हर तीन महीने में दिशा की बैठक होंगी, जिसमे विकास योजनाओं के कार्य-प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ बैठक मे प्राप्त शिकायतों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि विभाग अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधि को दें। साथ ही, विभाग स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का शिलान्यास/उद्घाटन कराए ताकि जनप्रतिनिधि योजनाओं पर निगरानी रखने, योजनाओं को निश्चित समयावधि मे पूर्ण कराने मे सहयोग प्रदान करने का निर्देश दिया। श्री सेठ ने कहा कि खेल एवं पर्यटन के क्षेत्र में जिला को आगे बढ़ाने के लिए कार्य योजना निर्धारित करें ताकि जिले के युवाओं को खेल की क्षेत्र में आगे आने का अवसर प्राप्त हो सकें। बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुदूर गाँव के अंतिम पायदान पर खडे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने योजनाओं का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी योग्य लाभुकों को जोड़ने का निर्देश दिया। कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास योजनाओं के संचालन की जा रही है, योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करें ताकि योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सकें।
बैठक के क्रम मे मंत्री ने कहा कि उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करने की दिशा में कार्य करें। सभी स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंन्द्रो में डॉक्टर, एएनएम, सीएचओ की उपस्थिति हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी आंगनबाड़ी केंन्द्रो में पेयजल, शौचालय एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, सभी विद्यालयों में छात्रों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, खेलकूद की सामग्रियों की उपलब्धता तथा आवासीय विद्यालय में शत-प्रतिशत योग्य छात्र-छात्राओं का नामांकन हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close