Breaking News

डोमजूडी में आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समिति का हुआ भव्य वैष्णव मिलन कुंज सम्मेलन, मैट्रिक परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक लाने छात्र-छात्राएं हुई सम्मानित A grand Vaishnav Milan Kunj conference of Adim Jharkhand Vaishnav Vairagi Samiti was held in Domjudi, students who scored 70 percent marks in matriculation examination were honored

एकजुटता के साथ रहने से ही आगे बढ़ेगा वैष्णव समाज- मंगल कालिंदी
जादूगोड़ा : नरवापहाड़ स्थित डोमजूडी ग्रीन सिटी में आदिम झारखंड वैष्णव वैरागी समिति का रविवार को भव्य वैष्णव मिलन कुंज  सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर जुगसलाई  विधायक मंगल कालिंदी, पोटका विधायक संजीव सरदार, कुणाल सारंगी, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुंदरलाल दास, संयुक्त सचिव संजय दास, नवदीप दास, विद्या सागर दास आदि ने मैट्रिक परीक्षा में 70  प्रतिशत  या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले समाज के एक दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी  ने कहा कि समाज को एकजुट रखने के लिए आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करने की जरूरत है। एकजुटता के साथ रहने से ही वैष्णव समाज आगे बढ़ेगा। उन्होंने आने वाले युवा पीढ़ी को भगवान स्वरूप अपने माता-पिता को सम्मान देने का संदेश दिया। इस सम्मेलन को केंद्रीय अध्यक्ष डॉ0 सुंदर लाल दास ने भी संबोधित किया तथा कहा कि शिक्षा व अच्छे संस्कार से ही नई पीढ़ी आगे बढ़ेगी। इस दौरान गोविंदपुर रेलवे स्टेशन से डोमजुड़ी ग्रीन सिटी तक प्रभात फेरी निकाली गई। अंत में शताब्दी दास माला कीर्तन मंडली द्वारा भगवान श्रीकृष्ण लीला की मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसने सबका दिल छू लिया। साथ ही, लोगो ने सांस्कृतिक कार्यकमों का आंनद उठाया।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close