Breaking News

औद्योगिक क्षेत्र से जियाड़ा का अतिक्रमण हटाओ अभियान फिर आरंभ, 200 से अधिक दुकानें तोड़ी जाएगी Campaign to remove excess encroachment from industrial area starts again, more than 200 shops will be demolished

आदित्यपुर : आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ज़ियाड़ा द्वारा 15 दिनों बाद फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत बुधवार से की गई। बुधवार से अभियान की शुरुआत औद्योगिक क्षेत्र के फेज 7 स्थित एपेक्स ऑटो के समीप से की गई। इस दौरान ज़ियाड़ा के पदाधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित ज़ियाड़ा के पदाधिकारी शनि तिर्की ने बताया कि पूर्व में मोहलत दिए जाने के बाद दोबारा से अतिक्रमण हटाओ अभियान का शुरूआत किया गया है। इस बार 200 से अधिक अवैध तरीके से सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए दुकान व होटलों को हटाया जाएगा। गौरतलब है कि टुसू पर्व के दौरान अतिक्रमण हटाओ अभियान का स्थानीय लोगों एवं संगठनों द्वारा विरोध किए जाने के बाद तत्काल उंक्त अभियान पर रोक लगा दिया गया था। करीब दो सप्ताह बाद फिर से जोर-जोर से अभियान को शुरू किया गया है। बताया गया है कि यह अभियान आगामी चार दिनो तक लगातार चलाया जाएगा। 

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close