Breaking News

पोटका प्रखंड के 130 सीआरपी व वीआरपी शिक्षकों का वार्षिक वेतन बढ़ोतरी की राशि 10 माह से है लटका, बैठक कर सरकार से जल्द भुगतान की उठाई मांग The amount of annual salary increase of 130 CRP and VRP teachers of Potka block has been pending for 10 months, demand for immediate payment was raised from the government after holding a meeting

जादूगोड़ा : पोटका प्रखंड क्षेत्र के  सीआरपी व वीआरपी शिक्षकों की सोमवार को बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में झारखंड सरकार से बीते  10 महीने से लंबित सालाना वेतन बढ़ोतरी की राशि भुगतान को लेकर चर्चा की गई और भुगतान में विलंब होने पर चिंता व्यक्त की गई। उपस्थित शिक्षकों ने सरकार से इस दिशा में जल्द पहल कर भुगतान करने की मांग की। बैठक के बाद शिक्षक हिमाद्रि शंकर भक्त व मुकुंद मुंडा ने बताया कि मार्च से पूर्व दस माह के बकाए वार्षिक वेतन बढ़ोतरी  का एरियर जल्द भुगतान नहीं हुई तो फंड वापस लौट जाएगा और उनका बीते अप्रैल महीना से बकाया एरियर करीबन 130 बीआरपी व सीआरपी  का करीबन  80 हजार रूपया से हाथ धोना पड़ जाएगा। बताया कि जिन शिक्षकों का मैट्रिक, इंटर व स्नातक का डिग्री बिहार राज्य से था,उसका जांचोपरांत झारखंड लौट आया है और अबतक रांची विश्वविद्यालय में लटका हुआ है। शिक्षको ने जल्द झारखंड सरकार से इस दिशा में पहल कर इंक्रीमेंट का बकाया राशि भुगतान करने की गुहार लगाई है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close