Breaking News

आदिवासी भूमिज समाज का विददिरि झंडा दिवस 12 फरवरी को, झारखंड, बंगाल व उड़ीसा की 60 सांस्कृतिक टीमें लेगी हिस्सा Viddiri Flag Day of Tribal Bhumij Samaj on 12th February, 60 cultural teams from Jharkhand, Bengal and Orissa will participate

जादूगोड़ा : जादूगोड़ा से सटे सोहदा  फुटबॉल मैदान में सोमवार को आदिवासी भूमिज समाज की बैठक हुई। बैठक में आगामी 12 फरवरी को विददिरि झंडा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया औऱ कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस कार्यक्रम में झारखंड, बंगाल व  उड़ीसा से 60 सांस्कृतिक टीमें  हिस्सा लेगी। बैठक के बाद आदिवासी भूमिज समाज के सलाहकार सिद्धेश्वर सरदार और जयपाल सिंह ने बताया कि सुबह 10.30 बजे विददिरि झंडोतोलन के साथ कार्यक्रम का शुभारभ होगा, जबकि दोपहर 2 बजे माघ बुरु सुसुन अखाड़ा और अंत में सुसन गांवता को सांत्वना पुरस्कार के साथ सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है। इससे पूर्व दोपहर 12 बजे  खेलकूद, भूमिज भाषा क्विज प्रतियोगिता, भाषण व  दुरांग प्रतियोगिता समेत झारखंड की पारम्परिक जीवन शैली से जुडी महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के बीच रस्सी बनाना, पत्ता-दोना प्रतियोगिता रखी गई है। बैठक में आदिवासी भूमिज समाज के सलाहकार समिति सदस्य सिद्धेश्वर सरदार, जयपाल सिंह, मनोज सिंह, ग्राम प्रधान मनोरंजन सिंह, कालीचरण सिंह, जयंती सरदार, बहुला सरदार समेत हेमंत भूमिज, सुरेश सरदार, गौरी सरदार, सुभाष सरदार, कालीचरण सिंह, मनमत सिंह, मोनका सिंह, अनिमा सिंह, जयंती सिंह, मिथिला सिंह,  लखविंदर सरदार, नेपाल कुमार सिंह आदि शामिल थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close