Breaking News

जिप सदस्य ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुड़ांग का दौरा कर किया निरीक्षण Zilla Parishad member visited and inspected the upgraded middle school Hudang

गम्हरिया : जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल ने शुक्रवार को गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय हुड़ांग का दौरा कर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पूरे विद्यालय का भ्रमण कर उसकी वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। साथ ही, विद्यालय के प्रधानाध्यापक और अन्य शिक्षकों से उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। इस क्रम में उन्हें बताया गया कि विद्यालय में लंबे समय से चाहरदीवारी की मांग की गई है, लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई पहल नहीं की गई है। विदित है कि यह विद्यालय घने जंगल के आसपास ही स्थित है जिससे जंगली जानवर और असामाजिक तत्वों का भय बना रहता है। वहीं, विद्यालय परिसर में शौचालय का निर्माण भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे शिक्षक-शिक्षकाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज़िप सदस्य ने इस मुद्दे को लेकर विभागीय पदाधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका शिल्पा श्रीवास्तव, शिक्षक रवि सिंह भी मौजूद रहे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close