जादूगोड़ा : यूसिल के नए स्थाई वित्त निदेशक विक्रम केसरी दास ने बुधवार को नए वित्त निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया। वे निवर्तमान वित निदेशक शारदा भूषण महंती से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदभार ग्रहण किया। इधर अतिरिक्त प्रभार पर चल रहे यूसिल के निवर्तमान वित निदेशक शारदा भूषण महती आईआरएल कंपनी की मुंबई शाखा में सीएमडी के तौर पर अपनी सेवा देंगे। यूसिल के नए वित निदेशक विक्रम केसरी दास के योगदान करने के बाद दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का ताता लगा रहा। सबसे पहले लेखा विभाग के एचओडी टीके मुखर्जी ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके बाद जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली, कंपनी सचिव बीसी गुप्ता, मनोज कर, डॉ0 पीके अधिकारी, पोसी बाबू, ओरिजित, राहुल सिंह, सुभाष सोरेन, तपन गिरी, अभिषेक तिवारी, संतोष तिवारी आदि ने भी कार्यालय पहुंच कर नए वित्त निदेशक को बधाई दी।
यूसिल के नए वित निदेशक विक्रम केसरी दास के योगदान से यूसिल की परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में ज्यादा गति मिलने की उम्मीदें जगी है। चूंकि परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में उनका तर्जुबा पहले से है। देश के विभिन्न खदानों मसलन एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( चेन्नई) में उन्होंने अपनी सेवा महाप्रबंधक (वित्त) के रूप में दी है। जिसकी वजह से राजस्थान के रोहिल यूरेनियम प्रोजेक्ट समेत पूरे झारखंड में नए प्रस्तावित प्रोजेक्ट में गति आने की उम्मीद जगी है।
रकणी मंदिर में की पूजा अर्चना
जादूगोड़ा : यूसिल के वित निर्देशक विक्रम केसरी दास ने कंपनी के योगदान से पूर्व जादूगोड़ा की सुप्रसिद्ध रकणी मंदिर में माथा टेका व यूसिल की सुख समृद्धि की कामना की। यहां बताते चले कि बीते 11 सितंबर को ही उनका चयन हो गया था, भारत के राष्ट्रपति से मंजूरी के बाद उन्होंने आज अपना योगदान कंपनी में कर लिया।
0 Comments