Breaking News

विद्या भारती उवि के बच्चों ने किया ज्योति कलश रथ यात्रा का दर्शन The students of Vidya Bharti High School witnessed the Jyoti Kalash Rath Yatra

गम्हरिया : अखंड दीपक प्रकाट्य शताब्दी एवं परमवन्दनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज, हरिद्वार की ओर से' ज्योति कलश रथ यात्रा' करते हुए मंगलवार को गम्हरिया स्थित विद्या भारती उच्च विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं को अखंड ज्योति का दर्शन कराया गया। इस मौके पर शांतिकुंज हरिद्वार से आए संत के द्वारा बच्चों को गायत्री मंत्र उच्चारण के साथ  गायत्री महामंत्र की महिमा से भी परिचित कराया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष, सचिव, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चों के साथ गायत्री परिवार के कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close