Breaking News

जमशेदपुर डेयरी में मिलन समारोह सह चूड़ा दही भोज का आयोजन Organizing get-together with chuda dahi feast at Jamshedpur Dairy

गम्हरिया : औद्योगिक क्षेत्र स्थित जमशेदपुर डेयरी में संक्रांति पर मिलन समारोह सह चूड़ा-दही भोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर डेयरी के सभी कर्मचारी और वितरक उपस्थित थे। इस मौके पर डेयरी के मुख्य कार्यपालक दिनेश कुमार शर्मा  ने कई नए उत्पादों और योजनाओं की घोषणा किया। उन्होंने बताया कि  शीघ्र ही जमशेदपुर डेयरी अपने अन्य गुणवत्तापूर्ण उत्पादों के साथ बाजार में दिखेगी। इस दौरान उन्होंने कई नए उत्पादों की विस्तृत जानकारी भी दिया। इस मौके पर आयोजित चूड़ा-दही भोज का कर्मचारियों और वितरकों ने भी काफी आनंद लिया। इस मौके पर विपणन पदाधिकारी डी0 कुंडू, प्रोसेंसिंग प्रभारी नित्यानंद, एकाउंट्स अधिकारी राजेश्वर राम, अभियंत्रण शाखा के राम नरेश प्रसाद समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close