Breaking News

सरायकेला-खरसावां मार्ग पर दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, पांच घायल One killed, five injured in two separate road accidents on Seraikela-Kharsawan road

सरायकेला : सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर गुरुवार की शाम हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में भीम महतो (24) नामक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। पहली घटना खरसावां मुख्य सड़क को आकर्षणी मंदिर से जोड़ने वाली सड़क पर संध्या करीब 5:45 बजे हुई। इस घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार पटाहेंसल गांव निवासी टाइल्स मिस्त्री भीम महतो, आकर्षणी मंदिर से बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान एक अन्य बाइक पर सवार त्रिलोचन राणा और रविकांत राणा द्वारा उन्हें टक्कर मार दी जिससे भीम महतो सड़क किनारे बना पक्का नहर में गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चक्रधरपुर निवासिबत्रिलोचन राणा और रविकांत राणा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल सरायकेला पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
दूसरी घटना शाम करीब छह बजे बुरुडीह गांव के पास हुई। बताया गया है कि मोटाई मुदया अपनी पत्नी वलमा मुदया और 22 वर्षीय पुत्र जगमोहन मुदया के साथ बाइक से सरायकेला से खरसावां स्थित अपने गांव संकोसाई जा रहे थे। इसी क्रम में रास्ते में एक बकरी को बचाने  के प्रयास में उनका वाहन असंतुलित हो गया और तीनों सड़क पर गिर पड़े जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

0 Comments


--ADVERTISEMENT--

 







Fashion

Type and hit Enter to search

Close