सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में राष्ट्रीय मतदान दिवस-2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव आदि के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पश्चात उपायुक्त ने जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मतदाता प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारी/कर्मियों ने यह संकल्प लिया कि वे आगामी चुनावों में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपना मतदान करेंगे। इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विधानसभा आम चुनाव 2024 के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र मे बेहतरीन कार्य करने वाले बीएलओ को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनकी मेहनत और समर्पण की सराहना की गई। कार्यक्रम के दौरान युवा पीढ़ियों को निर्वाचन प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के निमित्त विभिन्न विद्यालयों मे आयोजित क्विज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आगे भी हम यह सुनिश्चित करेंगे की राष्ट्र के प्रति, लोकतंत्र के प्रति हम अपने दायित्वो का निर्वाहन पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से करेंगे।उपायुक्त ने उपस्थित बीएलओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी आपका कार्य खत्म नही हुआ है। आगे भी निर्वाचन सबंधी होने वाले कार्य जैसे मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम, कंटीन्यूअस अपडेशन जैसे दायित्वों का पूरी तत्परता से निर्वाहन करेंगे। उन्होंने
कहा कि कुछ दिन के अंतराल में ही जिले में लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव सम्पन्न हुए है। दोनों चुनाव में जिले का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, जिसमें आप सभी पदाधिकारी/कर्मियों का सकरात्मक सहयोग रहा है। आगे भी आने वाले चुनाव मे बेहतर समन्वय स्थापित कर सकरात्मक ऊर्जा के साथ कार्य करेंगे ताकि जिले में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण मे चुनाव सम्बन्धित कार्य को सम्पन्न किया जा सके।
0 Comments