गम्हरिया : प्रखंड के छोटा गम्हरिया स्थित निर्मल पथ में रंगारंग कार्यक्रम के साथ केक काटकर नववर्ष का स्वागत किया गया। इससे पूर्व संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय गायक कुमार संजय, अल्पा कुमारी, मिस भारती व टीम के अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झुमाया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में काफी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। रात्रि 12 बजे लोगों ने केक काटकर एक दूसरे को खिलाकर व गले लगकर नववर्ष पर बधाई दी। इस दौरान पटाखों की आवाज से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस मौके पर नरेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, मोहन वर्मा, मनोरमा सिंह, अनिता देवी, ज्योतिमाला, रेणु वर्मा, विद्यावती देवी, ललिता देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
0 Comments